ओला ने ‘प्ले’ का विस्तार उच्च श्रेणी के ग्राहकों के लिए किया

[email protected] । Jan 20 2017 3:43PM

एप आधारित कैब सेवा कंपनी ओला ने आज अपने कनेक्टेड कार प्लेटफार्म ओला प्ले का विस्तार अपनी उच्च श्रेणी की कैब के प्रयोगकर्ताओं के लिए कर दिया है।

एप आधारित कैब सेवा कंपनी ओला ने आज अपने कनेक्टेड कार प्लेटफार्म ओला प्ले का विस्तार अपनी उच्च श्रेणी की कैब के प्रयोगकर्ताओं के लिए कर दिया है। बेंगलुरु की कंपनी ने करीब दो महीने पहले ओला प्ले की शुरुआत की थी। यह पेशकश चुनिंदा ग्राहकों के लिए थी।

ओला ने बयान में कहा, ‘‘ओला के चुनिंदा ग्राहकों के लिए विशिष्ट रूप से दो महीने तक इस सेवा के बाद प्राइम प्ले अब सभी ओला ग्राहकों को बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। ओला की चुनिंदा पेशकश में इस अवधि मं 300 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़