विभिन्न सुरक्षा उपायों पर एक साल में 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी Ola

ola

ओला ने एक बयान में कहा कि उसने लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के बाद फिर से परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी अब 200 से अधिक शहरों में सेवाएं देने लगी है।कंपनी ने एक नयी पहल ‘राइड सेफ इंडिया’भी शुरू की है।कंपनी ने कहा कि यह पहल कैब,तिपहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों समेत उसकी हर पेशकश पर लागू है।

नयी दिल्ली। एप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी ओला ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले एक साल में कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में वैश्विक स्तर पर विभिन्न सुरक्षा पहलों पर 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ओला ने एक बयान में कहा कि उसने लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के बाद फिर से परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी अब 200 से अधिक शहरों में सेवाएं देने लगी है। कंपनी ने एक नयी पहल ‘राइड सेफ इंडिया’भी शुरू की है। कंपनी ने कहा कि यह पहल कैब, तिपहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों समेत उसकी हर पेशकश पर लागू है।

इसे भी पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 12 जून को होगी GST परिषद की बैठक

कंपनी ने कहा कि उसने हवाईअड्डों और विभिन्न हॉटस्पॉट इलाकों में वाहनों के लिये 500 से अधिक स्वच्छता केंद्र (फ्यूमिगेशन सेंटर) बनाये हैं। सभी वाहनों के लिये 48 घंटे में एक बार स्वच्छता करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर विभिन्न सुरक्षा पहलों के लिये 500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता से आवागमन के नये मानकों का मार्ग प्रशस्त करने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़