ओला स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिए 50 करोड़ डॉलर करेगी निवेश

ola-will-start-500-million-to-start-auto-driving-service
[email protected] । Mar 28 2019 6:45PM

सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे। कंपनी को यह राशि देश में स्व-वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिये मिलेगी।

नयी दिल्ली।  एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली ओला की इकाई ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को अगले दो साल में 50 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण मिलेगा। कंपनी ग्राहकों द्वारा स्वयं वाहन चलाने की सेवा शुरू करने पर गौर कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्रालय का खुलासा, भारत-यूएस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ा

सूत्रों के अनुसार ओला फ्लीट टेक्नोलाजीज को इक्विटी और बांड की मिली-जुली पेशकश के जरिये 50 करोड़ डॉलर मिलेंगे। कंपनी को यह राशि देश में स्व-वाहन चलाने की सेवा शुरू करने के लिये मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान पर जताया संदेह कहा- ''पाक पर कैसे विश्वास करें यूएस''

फिलहाल यह सेवा पायलट आधार पर बेंगलुरु में छोटे पैमाने पर चलायी जा रही है। इसे अगले कुछ सप्ताह में शुरू किये जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि बेंगलुरु की कंपनी इस सेवा के लिये करीब 10,000 वाहनों को लगा सकती है।


यहां देखें ओला के स्कूटर-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़