साल के अंत तक हर प्रखंड में होगा कम से कम एक आईटीआई: प्रधान

One ITI in every block by year-end, says Pradhan
[email protected] । Apr 28 2018 11:18AM

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस साल के अंत तक देश के हर प्रखंड में कम से कम एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) होगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस साल के अंत तक देश के हर प्रखंड में कम से कम एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) होगा। ।प्रधान ने कौशल विकास एवं उद्यमिता पर राज्य मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि 2018 के अंत तक देश के हर प्रखंड में कम से कम एक आईटीआई हो तथा कौशल संस्थानों को नयी पीढ़ी के कौशल योग्य बनाया जाए ताकि वे बाजार के लिए प्रासंगिक हो सकें।’’

मंत्री ने इस मौके पर राज्यों के स्तर पर कौशल विकास की संस्थागत प्रणाली को मजबूत करने तथा अधिक दक्ष ढांचा लाने की जरूरत पर बल देते हुए कई मुहिमों की शुरूआत की। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, बिग डेटा एनालिटिक्स और 3 डी प्रिंटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में कौशल को बढ़ावा देने के हेतु युवाओं के लिए कई नये आईटीआई पाठ्यक्रम भी शुरू किये गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़