ओनितसुका साल 2020 तक देश में खोलेगी 12 स्टोर

Onitsuka Tiger targets 12 stores in India by 2020

जापान की लग्जरी फैशन ब्रांड ओनतिसुका टाइगर ने पिछले महीने यहां प्रवेश किया है। कंपनी का उद्देश्य वर्ष 2020 तक 12 ब्रांड स्टोर खोलने का है, जो मुख्यत: टियर वन शहरों में खोली जाएंगे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। जापान की लग्जरी फैशन ब्रांड ओनतिसुका टाइगर ने पिछले महीने यहां प्रवेश किया है। कंपनी का उद्देश्य वर्ष 2020 तक 12 ब्रांड स्टोर खोलने का है, जो मुख्यत: टियर वन शहरों में खोली जाएंगे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओनितसुका टाइगर ब्रांड की मालिक एएसआईसीएस है।

उसका लक्ष्य आगामी दो से तीन सालों में ब्रिकी को तीन गुना करना है। इसी रणनीति के तहत, यह फ्रेंचाइज मॉडल पर हर साल कुछ दुकानों को जोड़कर एक बिक्री नेटवर्क का निर्माण करेगी। एएसआईसीएस इंडिया के प्रबंध निदेशक रजत खुराना ने कहा, "हम आने वाले कुछ वर्षों के लिए ओनितसुका टाइगर दुकानों को संख्या बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

हमारा लक्ष्य अगामी तीन से चार वर्षों में दुकानों की संख्या दोगुनी करने पर है, ताकि हम 2020 तक बड़े पैमाने पर वृद्धि हासिल कर सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़