2020 तक 100 अरब डॉलर का हो जाएगा आनलाइन लेनदेन: रिपोर्ट

Online consumer spends to hit $100 billion by 2020: Report
[email protected] । Feb 15 2018 6:30PM

ई-कॉमर्स, यात्रा एवं होटल, वित्तीय सेवाएं तथा डिजिटल मीडिया में वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं का ऑनलाइन खर्च 2020 तक ढाई गुना बढ़कर करीब 100 अरब डॉलर के हो जाने का अनुमान है।

मुंबई। ई-कॉमर्स, यात्रा एवं होटल, वित्तीय सेवाएं तथा डिजिटल मीडिया में वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं का ऑनलाइन खर्च 2020 तक ढाई गुना बढ़कर करीब 100 अरब डॉलर के हो जाने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में आज यह बात कही गयी। इंटरनेट एवं आईटी कंपनी गूगल के सहयोग से बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘डिजिटल लेनदेन के मौजूदा 40 अरब डॉलर से ढाई गुना बढ़कर 2020 तक 100 अरब डॉलर के हो जाने की संभावनाएं हैं।’’

रिपोर्ट के अनुसार, परिधान एवं एसेसरीज, टिकाऊ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, खाद्य आदि जैसे उत्पादों के ई-कॉमर्स के मौजूदा 18 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 40-45 अरब डॉलर के हो जाने का अनुमान है। इसके अलावा इस दौरान यात्रा एवं होटलों पर डिजिटल खर्च 11 अरब डॉलर से बढ़कर 20 अरब डॉलर, वित्तीय सेवाओं का ऑनलाइन लेन-देन 12 अरब डॉलर से बढ़कर 30 अरब डॉलर तथा डिजिटल मीडिया के 20 करोड़ डॉलर से बढ़कर 57 करोड़ डॉलर का हो जाने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले चार साल में ऑनलाइन यूजरों की संख्या दोगुनी होकर 43 करोड़ हो चुकी है। इन्हें सस्ते स्मार्टफोन, सस्ता डेटा और अधिक मोबाइल केंद्रित एवं स्थानीयता आधारित सामग्रियों की उपलब्धता के कारण हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 तक ऑनलाइन खरीदारों में महिलाओं की संख्या ढाई गुना तथा वृद्ध लोगों की संख्या तीन गुना बढ़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़