व्यापारी जीएसटी आवेदन की जांच ऑनलाइन संभव

[email protected] । Jun 12 2017 12:23PM

व्यापारी और कारोबारी अपने जीएसटी आवेदन की जांच अब ऑनलाइन कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कारोबारियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।

नयी दिल्ली। व्यापारी और कारोबारी अपने जीएसटी आवेदन की जांच अब ऑनलाइन कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कारोबारियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। यह सुविधा उन्हें बैंकों के जरिए पुष्टि की सुविधा से अलग दी जाएगी।नयी पहल कुछ व्यापारियों की शिकायत के बाद शुरू की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए कंपनी के पंजीकरण और आधार के जरिए व्यापारी के पंजीकरण की पुष्टि में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि जीएसटी परिषद ने पुष्टि के लिए अधिकारियों को कोई भी अन्य प्रकार का तरीका अधिसूचित करने का अधिकार दिया है। यदि कोई डिजिटल हस्ताक्षर या बैंकों के माध्यम से पुष्टि करा पा रहा है तो उसे उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर पुष्टि की सुविधा दी जा रही है।जीएसटी पंजीकरण के लिए व्यक्ति को अपनी पैन संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल पता देना होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़