महाराष्ट्र में केवल 2000 टन पाकिस्तान से चीनी का आयात हुआ: सुभाष देशमुख

Only 2000 tonnes of Pakistani sugar imported in Maharashtra, says Minister
[email protected] । May 17 2018 10:46AM

महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने स्पष्ट किया कि विपक्षी दलों के दावों के विपरीत पाकिस्तान से केवल 2000 टन चीनी आयात किया गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने स्पष्ट किया कि विपक्षी दलों के दावों के विपरीत पाकिस्तान से केवल 2000 टन चीनी आयात किया गया है। मंत्री ने बताया कि 20 लाख टन चीनी आयात करने की बात ‘झूठी’ है और स्थानीय बाजारों में चीनी की दामों को कम करने के लिए एक ‘साजिश’ की गयी है। देशमुख ने बताया, ‘पाकिस्तान से आयात की गयी चीनी की मात्रा 2,000 टन है। मैं झूठी सूचना के स्रोत का पता लगाने जा रहा हूं जिससे बाजार में भय का माहौल व्याप्त हो गया।’

उन्होंने कहा कि इस तरह का दावा एक साजिश का हिस्सा है जिसका उद्देश्य बाजार में चीनी की कीमत को गिराना है। उन्होंने कहा कि जो राजनेता करीब 20 लाख टन चीनी आयात करने का दावा कर रहे हैं वो दाम गिराना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़