बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप से कच्चे तेलों की मांग में आई गिरावट

opec-countries-reduce-crude-oil-demand-estimates-due-to-corona-virus-in-china
[email protected] । Feb 13 2020 3:16PM

दुनिया के तेल बाजार पर अपनी मासिक रिपोर्ट में, ओपेक ने कहा कि उसे अब इस वर्षवैश्विक तेल की मांग में प्रति दिन 9.90 लाख बैरल (एमबीडी) वृद्धि का अनुमान है। इससे पहले संगठन ने पिछले महीने 12.20 लाख बैरल प्रतिदिन वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था।

पेरिस। कच्चा तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक देशों) ने बुधवार को चीन में कोरोनो वायरस प्रकोप के चलते दुनियाभर में कच्चा तेल मांग में वृद्धि के अपने अनुमान को घटा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: जानें अगर भारत में फैलता है कोरोना वायरस तो देश की इकॉनमी पर कितना असर पड़ेगा?

दुनिया के तेल बाजार पर अपनी मासिक रिपोर्ट में, ओपेक ने कहा कि उसे अब इस वर्षवैश्विक तेल की मांग में प्रति दिन 9.90 लाख बैरल (एमबीडी) वृद्धि का अनुमान है। इससे पहले संगठन ने पिछले महीने 12.20 लाख बैरल प्रतिदिन वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था। 

इसे भी पढ़ें: रुपया तीन पैसे गिरकर 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

ओपेक ने कहा, ‘‘वर्ष 2020 की पहली छमाही के दौरान चीन में कोरोनो वायरस का प्रकोप फैलना,वैश्विक मांग में कमी किये जाने का प्रमुख कारण है।’’ उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद से संकट की स्थिति बनी हुई है। चीन के ज्यादातर हिस्से में लोग घरों में कैद है। तमाम शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, नये साल की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है ताकि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके।इसे अब ‘कोविद- 19’ नाम दिया गया है। ओपेक ने कहा है कि उसने इस साल के लिये चीन की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को भी घटाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़