NIIT टेक्नोलॉजी के लिए खुली पेशकश 31 मई से शुरू होगी

open-offer-for-niit-technology-starts-from-may-31

इससे पहले इसी महीने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (बीपीईए) से संबद्ध कोषों ने मध्यम दर्जे की सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2,627 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया। यह अधिग्रहण एनआईआईटी लि.और अन्य प्रवर्तक इकाइयों से किया गया।

नयी दिल्ली। एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया द्वारा हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद खुली पेशकश को 31 मई से शुरू करेगी। इससे पहले इसी महीने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (बीपीईए) से संबद्ध कोषों ने मध्यम दर्जे की सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज में करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का 2,627 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया। यह अधिग्रहण एनआईआईटी लि.और अन्य प्रवर्तक इकाइयों से किया गया। 

इसे भी पढ़ें: NIIT में 30% हिस्सेदारी लेने के लिए बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया

इस सौदे के तहत बीपीईए को एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के सार्वजनिक शेयरधारकों से 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश लानी है। इस तरह सौदे का कुल मूल्य 4,890 करोड़ रुपये बैठेगा।शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसकी खुली पेशकश संभवत: 31 मई को खुलकर 14 जून को बंद होगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़