रीट्स, इनविट्स के विकास में अन्य नियामकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी: सेबी

other-regulators-need-to-play-active-role-for-reits-invits-growth-says-sebi-chief-ajay-tyagi
[email protected] । Nov 16 2018 11:31AM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने बृहस्पतिवार को रीट्स और इनविट्स के विकास पर पर्याप्त ध्यान दिए जाने की वकालत की।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने बृहस्पतिवार को रीट्स और इनविट्स के विकास पर पर्याप्त ध्यान दिए जाने की वकालत की। त्यागी ने शहरी बुनियादी ढांचे पर दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा, पेंशन और भविष्य निधि क्षेत्र के नियामकों को भी इस तरह के वैकल्पिक निवेश क्षेत्रों के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

त्यागी ने उम्मीद जताई कि रीयल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (रीट्स) ओर इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनविट्स) के नियामकीय और कर ढांचे में जो बदलाव किए गए हैं उनके सकारात्मक परिणाम आगे चलकर दिखाई देंगे। त्यागी ने बैंकों की मौजूदा डूबे कर्ज की समस्या के मद्देनजर इस तरह की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था विकसित करने पर जोर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़