OYO के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की योजना

oyo-plans-to-buy-shares-worth-rs-50-crore-from-existing-and-ex-employees
[email protected] । Dec 28 2018 5:27PM

ओयो ने बयान में कहा कि इसका क्रियान्वयन कंपनी के मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में द्वितीयक अधिग्रहण कार्यक्रम के जरिये किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है

नयी दिल्ली। होटल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी ओयो ने अपने करीब 250 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से उनके शेयर विकल्प को भुनाने की पेशकश की है। कंपनी का इरादा जनवरी में अपने मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों से 40 से 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने का है। 

इसे भी पढ़ें- ET NOW स्टार्स ऑफ इंडस्ट्री अवार्ड्स में दिखा SLCM ग्रुप का दम

ओयो ने बयान में कहा कि इसका क्रियान्वयन कंपनी के मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में द्वितीयक अधिग्रहण कार्यक्रम के जरिये किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्ष के दौरान कर्मचारी शेयर विकल्प कार्यक्रम (इसॉप) के तहत 15 से 20 करोड़ डॉलर की खरीद- फरोख्त होगी।

इसे भी पढ़ें- इंडिगो की यात्री सेवाएं सबसे खराब, एअर इंडिया की सामान नीति सबसे अच्छी

इस बारे में ओयो होटल्स एंड होम्ज के सीएचआरओ दिनेश रामामूर्ति ने कहा, ‘‘आज हम इस कार्यक्रम की घोषणा अपने पात्र कर्मचारियों के लिए कर रहे हैं। यह हमारी ओर से अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पुरस्कार देने का प्रयास है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़