अपने पांच प्रमुख बाजारों पर ही ध्यान देगी OYO, नए बाजार में विस्तार का इरादा नहीं

Oyo

ओयो के मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि जिन बाजारों में हम पहले से नेतृत्व कर रहे हैं या शीर्ष पर हैं वहां हम विस्तार करना चाहते हैं। जबकि अमेरिका और चीन जैसे बाजार में हम अपनी सेवा और उत्पादों को बेहतर करने पर ध्यान देंगे ताकि बाजार हिस्सेदारी बढ़ा सकें।

नयी दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की ओयो होटल्स एंड होम्स की योजना अपने पांच प्रमुख बाजार भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, उत्तरी यूरोप, चीन और यूरोप पर ध्यान देने की है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संकट के चलते कंपनी का नए बाजारों में विस्तार करने का फिलहाल इरादा नहीं है। कोविड-19 संकट के चलते कंपनी के सकल मार्जिन में तेजी से गिरावट आयी है। अभी कंपनी का सकल मार्जिन कोविड-19 संकट से पहले के 85 प्रतिशत के बराबर पहुंच गया है। ओयो के संस्थापक और समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने फिक्की के वैश्विक युवा उद्यमी शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: पर्यटन के दौरान इन बातों का रखेंगे ध्यान तो सैर-सपाटे का मजा दोगुना हो जायेगा 

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी संकट ने हमारी स्थिति को स्पष्ट किया। हम अभी करीब 80 देशों में परिचालन कर रहे हैं। तीन क्षेत्र हमारे लिए प्रमुख बाजार हैं जहां हम या तो बाजार में शीर्ष पर हैं या बाजार में नेतृत्व कर रहे हैं। भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तरी यूरोप ऐसे बाजार हैं। वहीं चीन और अमेरिका में हम प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी बन गए हैं। यह पांच प्रमुख बाजार हैं जहां कंपनी मुख्य तौर पर ध्यान देगी।’’ उन्होंने कहा कि जिन बाजारों में हम पहले से नेतृत्व कर रहे हैं या शीर्ष पर हैं वहां हम विस्तार करना चाहते हैं। जबकि अमेरिका और चीन जैसे बाजार में हम अपनी सेवा और उत्पादों को बेहतर करने पर ध्यान देंगे ताकि बाजार हिस्सेदारी बढ़ा सकें। हम काफी व्यापक क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अभी और विस्तार करने का इरादा नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़