पी-नोट्स निवेश मई में 9 साल के न्यूनतम स्तर पर

P-Notes Investment at the lowest level of 9 years in May
[email protected] । Jun 25 2018 6:30PM

सेबी की ओर से नियमों का दुरुपयोग रोकने के लिये नियम सख्त बनाने के बीच भारतीय पूंजी बाजार में पी- नोट्स के जरिये निवेश मई अंत तक गिरकर 9 वर्ष से अधिक के न्यूनतम स्तर पर आ गया।

नयी दिल्ली। सेबी की ओर से नियमों का दुरुपयोग रोकने के लिये नियम सख्त बनाने के बीच भारतीय पूंजी बाजार में पी- नोट्स के जरिये निवेश मई अंत तक गिरकर 9 वर्ष से अधिक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। मई अंत तक पी - नोट्स के माध्यम से निवेश गिरकर 93,000 करोड़ रुपये रह गया। बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक , भारतीय बाजार में - इक्विटी , ऋणपत्र और डेरिवेटिव्स - में पी - नोट्स निवेश गिरकर मई अंत तक 93,497 करोड़ रुपये रह गया। अप्रैल अंत में यह 1,00,245 करोड़ रुपये था जबकि मार्च में 1,06,403 करोड़ रुपये था। अप्रैल 2009 के बाद का यह सबसे न्यूनतम स्तर है। अप्रैल 2009 में पी - नोट्स के माध्यम से 72,314 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। 

पी- नोट्स निवेश जून 2017 के बाद से लगातार गिर रहा है और सितंबर में यह गिरकर आठ वर्ष से अधिक के निचले स्तर पर चला गया था। हालांकि, अक्तूबर में इसमें बढ़ोत्तरी हुई लेकिन नवंबर में फिर गिरावट देखी गयी और यह रुख मई 2018 तक जारी है। 

उल्लेखनीय है पी - नोट्स यानी पार्टिसिपेटरी नोट्स , भारत में पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा वैश्विक निवेशकों के लिए जारी किया जाता है जो खुद भारत में पंजीकृत हुए बिना ही भारतीय प्रतिभूति बाजार में निवेश करना चाहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़