सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत गिरी

passenger-vehicle-sales-fell-24-percent-in-september
[email protected] । Oct 11 2019 2:17PM

पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है।

नयी दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 प्रतिशत गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यह लगातार ग्यारहवां महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस की ओर से गैस नीलामी की डेट आगे खिसकी, अब 6 नवंबर को होगी

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 इकाइयों की तुलना में 33.40 प्रतिशत गिरकर 1,31,281 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 इकाइयों की तुलना में 23.29 प्रतिशत कम होकर 10,43,624 इकाइयों पर आ गयी।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने जीएसटी राजस्व बेहतर बनाने के सुझावों के लिये गठित की एक समिति

सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 प्रतिशत गिरकर 16,56,774 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल सितंबर में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। सियाम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 प्रतिशत गिरकर 58,419 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल सितंबर में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़