9-10 फीसदी की दर से बढ़ेगी यात्री कारों की बिक्री: इक्रा

Passenger vehicle sales to grow 9-10% in FY''18: ICRA
[email protected] । Aug 9 2017 4:16PM

लोगों की क्रय-शक्ति बढ़ने से इस वित्त वर्ष में घरेलू यात्री कारों की बिक्री में 9-10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज जारी रिपोर्ट में यह बात कही।

लोगों की क्रय-शक्ति बढ़ने से इस वित्त वर्ष में घरेलू यात्री कारों की बिक्री में 9-10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच वित्त वर्षों के दौरान यात्री कारों की बिक्री में साल दर साल नौ से ग्यारह फीसदी की वृद्धि की संभावना है। इक्रा समूह के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सेक्टर रेटिंग) सुब्रत राय ने कहा, ‘‘लोगों के पास खर्च करने लायक आमदनी बढ़ने से उद्योग के लिए दीर्घ अवधि की संभावनाएं सकारात्मक बनी हुई हैं।’’

उन्होंने आगे कहा कि कुल मिला कर वृहद आर्थिक सूचकांक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दृष्टि से सकारात्मक हैं तथा अच्छे मानसून के कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन मिलने की संभावना है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद कीमतों में कटौती, सस्ते ब्याज दर और ईंधन की कम कीमतों से भी उद्योग जगत को प्रोत्साहन मिलेगा। राय ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में कारों की बिक्री में काम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी में सबसे अधिक तेजी रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़