पतंजलि फूड पार्क: केंद्र ने दिया 15 दिन का अतिरिक्त समय

Patanjali Food Park: Center gives additional time of 15 days
[email protected] । Jun 14 2018 5:13PM

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 6000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित मेगा फूड पार्क बनाने की अंतिम मंजूरी के लिए पतंजलि आयुर्वेद को भूमि अधिग्रहण जैसी शर्तों को पूरा करने को लेकर 15 और दिन का समय दिया है।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 6000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित मेगा फूड पार्क बनाने की अंतिम मंजूरी के लिए पतंजलि आयुर्वेद को भूमि अधिग्रहण जैसी शर्तों को पूरा करने को लेकर 15 और दिन का समय दिया है। आवश्यक शर्तों को पूरा करने की समयसीमा कल यानी 15 जून को समाप्त हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से पतंजलि को अधिक समय देने तथा समयसीमा को 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया था। 

खाद्य प्रसंस्करण सचिव जे. पी. मीणा ने कहा, ‘‘चूंकि कंपनी पहले ही कदम उठा रही है और शर्तों को पूरा करने के लिए 15 दिन के अतिरिक्त समय की मांग की है, मंत्रालय अनुरोध के हिसाब से समय दे देगा। इसमें कोई दिक्कत ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि मुद्दे को मंत्रालय की स्वीकृति समिति के सामने रखा जाएगा। मीणा ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परियोजना शुरू हो। हम इसे रद्द करने का कारण नहीं खोज रहे हैं। हम अतिरिक्त 15 दिन का समय देंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़