पतंजलि समूह तेलंगाना में स्थापित करेगी फूड पार्क

Patanjali group to set up food park in Telangana

योगगुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि समूह ने तेलंगाना सरकार के साथ राज्य में एक बड़ा फूड पार्क स्थापित करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

हैदराबाद। योगगुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि समूह ने तेलंगाना सरकार के साथ राज्य में एक बड़ा फूड पार्क स्थापित करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना राष्ट्र समिति की निजामाबाद से लोकसभा सांसद के. कविता ने कुछ सरकारी अधिकारियों समेत उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि के शीर्ष प्रबंधन के साथ मुलाकात की और उन्हें राज्य की नयी खाद्य प्रसंस्करण नीति के बारे में विस्तार से समझाया।

विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना के दल ने राज्य में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हल्दी, मिर्च, मक्का और सोयाबीन जैसे कच्चे माल की जानकारी दी। साथ ही खट्टे फलों (विटामिन-सी से युक्त) की खरीद के अवसरों के बारे में बताया जो पतंजलि के कई उत्पादों के लिए कच्चा माल हो सकते हैं। इस बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच तेलंगाना में एक ‘बड़ा फूड पार्क’ स्थापित करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़