पटेल को चुन यथास्थिति कायम रखी सरकार ने: डीबीएस
भारत सरकार ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त कर यथास्थिति बनाये रखने, नीतियों को जारी रखने तथा वृहत आर्थिक स्थिरता के पक्ष में फैसला किया है।
सिंगापुर। भारत सरकार ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त कर यथास्थिति बनाये रखने, नीतियों को जारी रखने तथा वृहत आर्थिक स्थिरता के पक्ष में फैसला किया है। डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) ने आज यह बात कही। पटेल चार सितंबर से निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन का स्थान लेंगे।
डीबीएस ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत के स्तर पर सीमित रखने का लक्ष्य रखने के बाद सरकार ने यह बताया है कि मौद्रिक नीति के संदर्भ में मुद्रास्फीति नियंत्रण को ही प्राथमिकता रहेगी।’’ बैंक ने भारत के बाजार के बारे में अपनी दैनिक टिप्पणी में कहा है कि पटेल जनवरी 2014 में मौद्रिक नीति मसौदे पर तैयार किये गये रिपोर्ट के मुख्य वास्तुकार थे। उन्होंने ही मुद्रास्फीति को मध्यम अवधि में दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत के स्तर पर बनाने के लक्ष्य की सिफारिश की थी।
डीबीएस के अनुसार इस रिपोर्ट को देखते हुए यह माना जा रहा है कि डॉ. पटेल निवर्तमान गवर्नर राजन के विचारों से सहमति रखते हैं। सिंगापुर बैंक ने कहा कि इससे लगता है कि पटेल की अगुवाई में रिजर्व बैंक विशेषकर मुद्रास्फीति के संदर्भ में राजन की तरह सतर्क रूख बनाये रखेगा।
अन्य न्यूज़