पेटीएम ने कहा, कभी अपने यूजर्स का डाटा निवेशकों से साझा नहीं किया

Patyam said, never shared the data of its users with the investors
[email protected] । Jul 27 2018 10:51AM

डिजिटल भुगतान और ई- कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने आज कहा कि वह अपने प्रयोगकर्ताओं या यूजर्स का डाटा कभी अपने निवेशकों या किसी अन्य विदेशी इकाई से साझा नहीं करती है।

नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान और ई- कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने आज कहा कि वह अपने प्रयोगकर्ताओं या यूजर्स का डाटा कभी अपने निवेशकों या किसी अन्य विदेशी इकाई से साझा नहीं करती है। पेटीएम ने कहा कि वह डाटा को स्थानीय स्तर पर भारत में स्टोर करती है, जिसपर किसी बाहरी पक्ष की पहुंच नहीं होती। 

वन 97 कम्युनिकेशंस लि . के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। यह देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी है। कंपनी ने कहा कि वह अपने यूजर्स के डाटा को कभी तीसरे पक्ष की एजेंसियो , अंशधारकों, निवेशकों या विदेशी इकाई से साझा नहीं करती है। कल एक सांसद नरेंद्र जाधव ने राज्यसभा में कहा था कि चीन की अलीबाबा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। अलीबाबा के पास पेटीएम की हिस्सेदारी है। 

पेटीएम के प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे जवाब में कहा कि यह एक भारतीय के स्वामित्व और नियंत्रण वाली कंपनी है। हम अपने यूजर्स के डाटा को अपने किसी निवेशक या विदेशी इकाई से साझा नहीं करते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़