पवनहंस के लिए बोली लगाने की समयसीमा 19 सितंबर तक बढ़ी

pawan-hans-stake-sale-govt-extends-deadline-for-initial-bids
[email protected] । Sep 13 2018 1:17PM

सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की प्रस्तावित बिक्री के लिए शुरूआती बोली सौंपने की समयसीमा 19 सितंबर तक बढ़ा दी है। पुरानी समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी।

नयी दिल्ली। सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की प्रस्तावित बिक्री के लिए शुरूआती बोली सौंपने की समयसीमा 19 सितंबर तक बढ़ा दी है। पुरानी समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी।

नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘पवनहंस के रणनीतिक विनिवेश के लिए दिलचस्पी-पत्र पेश करने की अंतिम तिथि को 19 सितंबर 2018 तक के लिए बढ़ाया जाता है।’’

उसने कहा कि अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए समयसीमा भी इसी तरह से बढ़ा दी गयी है। सरकार ने अगस्त में कहा था कि पवनहंस में उसकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने वालों को कंपनी में ओएनजीसी की शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़