पुनर्खरीद योजना वापस लेने से पी सी जूलर का शेयर 26 प्रतिशत टूटा

PC Jeweller stock fell over
[email protected] । Jul 16 2018 7:53PM

पीसी जूलर की प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद योजना को वापस लेने के बाद कंपनी शेयर आज 26 प्रतिशत टूट गया। कंपनी की 424 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद की योजना थी।

नयी दिल्ली। पीसी जूलर की प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद योजना को वापस लेने के बाद कंपनी शेयर आज 26 प्रतिशत टूट गया। कंपनी की 424 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद की योजना थी। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 25.89 प्रतिशत लुढ़ककर 88.90 रुपये पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 28.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.10 रुपये तक चला गया जो 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 25.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.95 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,223.18 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,506.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पीसी जूलर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘... कंपनी के बैंकों से जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से पुनर्खरीद वापस लेने का आज फैसला किया। पीसी जूलर के निदेशक मंडल ने शेयर के भाव में तीव्र गिरावट के बीच मई में 424 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद को मंजूरी दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़