पिनकॉन स्प्रिट का फॉरेंसिक ऑडिट जारी रहेगा: सेबी

Penicon Spirit''s Forensic Audit Will Continue: SEBI
[email protected] । May 17 2018 8:07PM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिनकॉन स्प्रिट के फॉरेंसिक ऑडिट को जारी रखने के लिए कहा है। यह ऑडिट उसे पहले जारी अंतरिम आदेश के अनुसार जारी रहेगी।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिनकॉन स्प्रिट के फॉरेंसिक ऑडिट को जारी रखने के लिए कहा है। यह ऑडिट उसे पहले जारी अंतरिम आदेश के अनुसार जारी रहेगी। यह कंपनी ‘संदिग्ध मुखौटा कंपनियों’ की सूची में शामिल है। उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर 2017 को सेबी ने पिनकॉन स्प्रिट की फॉरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया था , ताकि यह जांच की जा सके कि कहीं कोष का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है। हालांकि सेबी ने उसने कंपनी पर लगाए गए कारोबारी प्रतिबंधों को हटा दिया था। 

अंतरिम आदेश के अनुसार कंपनी की प्रतिभूतियों में कारोबार करने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन यह सात अगस्त 2017 से पूर्व के स्तर पर ही होगा क्योंकि कंपनी पर प्रतिबंध तभी लगाए गए थे। पिनकॉन स्प्रिट उन 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों में से एक है जिसके खिलाफ सेबी ने सात अगस्त 2017 को जांच शुरू की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़