पेप्सिको अपने उत्पादों में कम करेगा नमक, पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग पर देगा जोर

PepsiCo will reduce salt from its products, environment friendly packaging will give emphasis
[email protected] । Jul 19 2018 9:44AM

शीतल पेय एवं जलपान के चटपटे उत्पाद बनाने वाली कंपनी पेप्सिको इंडिया ने आज कहा कि वह स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद पेश करने की रणनीति पर काम करेगी।

नयी दिल्ली। शीतल पेय एवं जलपान के चटपटे उत्पाद बनाने वाली कंपनी पेप्सिको इंडिया ने आज कहा कि वह स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद पेश करने की रणनीति पर काम करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह 2025 तक अपने जलपान श्रेणी के 75 प्रतिशत चटपटे उत्पादों में नमक की मात्रा में कटौती करेगी। कंपनी ने कहा कि वह टिकाऊ पैकेजिंग समाधान योजना को भी आगे बढ़ायेगी। इसके तहत कंपनी अपने लोकप्रिय चटपटे उत्पादों लेज और कुरकुरे की पैकेजिंग के लिए इस साल से ऐसी सामग्री का इस्तेमाल करेगी जो पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होगी। 

कंपनी के उपाध्यक्ष (स्नैक्स श्रेणी) जगरुट कोटेचा ने कहा कि हमने अपने लोकप्रिय स्नैक्स उत्पादों लेज एवं कुरकुरे में 5-25 प्रतिशत सोडियम मात्रा कम की है और हमारा लक्ष्य 2025 तक इस श्रेणी के 75 प्रतिशत उत्पादों में इसे कम करना है। कंपनी ने कहा कि वह पहले ही लेज का उन्नत संस्करण पेश कर चुकी है जिसके तहत विभिन्न फ्लेवरों में 13 से 21 प्रतिशत तक कम सोडियम है। 

कोटेचा ने कहा कि पेप्सिको की ‘उद्देश्य के अनुरूप प्रदर्शन लक्ष्य 2025’ के तहत वह पर्यावरण पर अपनी पैकेजिंग का प्रभाव कम करने और प्लास्टिक अपशिष्ट का पुनर्चक्रीकरण तेज करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहला कदम लेज और कुरकुरे की पैकेजिंग के स्वरूप का पुनर्निधारण है। इससे हमें कार्बन उत्सर्जन जिससे कि पर्यावरण को नुकसान होता है, को कम करने में मदद मिलेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़