कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती

petrol-and-diesel-prices-cut-by-rs-2-per-liter-in-karnataka
[email protected] । Sep 17 2018 1:13PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का फैसला लिया है।

कलबुर्गी (कर्नाटक)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का फैसला लिया है। राजस्थान, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती किये जाने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर बढ़ रहे दबाव के बीच यह घोषणा की गई। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने तेल पर करों में दो रुपये प्रति लीटर, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रुपये प्रति लीटर तक की कटौती है।

जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस गठबंधन सरकार ने आज फैसला किया है कि पेट्रोल-डीजल, दोनों की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जाएगी।’’गौरतलब है कि 16 अगस्त से तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। तेल की कीमतें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा, जबकि अंडमान-निकोबार में सबसे कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़