120 रुपये के पार हुई पेट्रोल की कीमत, डीजल भी 110 के करीब, जानिए अपने शहर का भाव

 Petrol crosses Rs 121 per litre  Petrol crosses Rs 121 per litre in border district of MPin border district of MP

मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ है।छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे के एक पेट्रोल पंप पालिक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ईंधन की कीमतों में 36 पैसे (पेट्रोल) और 37 पैसे (डीजल) प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

भोपाल।मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले में शनिवार को पहली बार पेट्रोल की कीमत 121 रुपए प्रति लीटर को पार कर कई जबकि डीजल की कीमत 110.29 रुपए पर पहुंच गई। उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 121.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 110.29 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि बालाघाट में पेट्रोल 120 रुपए के पार पहुंच गया। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे के एक पेट्रोल पंप पालिक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ईंधन की कीमतों में 36 पैसे (पेट्रोल) और 37 पैसे (डीजल) प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: त्योहारों के मौसम में साल का सबसे बड़ा IPO कर सकता है आपको मालामाल, लंबे समय से निवेशक कर रहे थे इंतजार

जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर से लाया जाता है इसलिए परिवहन लागत अधिक होने के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां यह महंगा हो जाता है। इसी तरह पेट्रोल पंप मालिक मनीष खंडेलवाल ने कहा कि बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 120.06 रुपए तक पहुंच गई जबकि डीजल 109.32रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। भोपाल में पेट्रोल 117.71 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 107.13 रुपए प्रति लीटर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़