और गिरीं कीमतें, पैट्रोल 7 पैसे, डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता

Petrol price cut by 7 paise, diesel by 5 paise per litre
[email protected] । May 31 2018 10:15AM

पैट्रोल और डीजल की कीमत में एक पैसे की कटौती के एक दिन बाद पैट्रोल की कीमत में सात पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की गयी है।

पैट्रोल और डीजल की कीमत में एक पैसे की कटौती के एक दिन बाद पैट्रोल की कीमत में सात पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की गयी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद यह कटौती हुई है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 78.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.30 रुपये प्रति लीटर होगी।

ईंधन की कीमतों में बुधवार को हुई एक पैसे की कटौती के बाद दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 69.30 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। ईंधन की कीमतों में यह कटौती सीधे 16 दिन बाद हुई है, क्योंकि 14 मई से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। उससे पहले कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं थी। पिछले 16 दिनों में पैट्रोल की कीमत में 3.8 रुपये और डीजल में 3.38 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं। सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़