‘बेमिसाल’ पिंक डायमंड जिनेवा नीलामी में रिकॉर्ड कीमत में बिका

pink-diamond-sold-at-record-price-in-geneva-auction
[email protected] । Nov 14 2018 10:55AM

जिनेवा में मंगलवार को हुई एक नीलामी में 19 कैरट का एक बेहद दुर्लभ पिंक डायमंड पांच करोड़ डॉलर में बिका। नीलामी घर क्रिस्टीज ने यह जानकारी दी है। इसी के साथ अनूठे किस्म के पत्थर की प्रति कैरट कीमत का यह नया रिकॉर्ड बन गया है।

जिनेवा। जिनेवा में मंगलवार को हुई एक नीलामी में 19 कैरट का एक बेहद दुर्लभ पिंक डायमंड पांच करोड़ डॉलर में बिका। नीलामी घर क्रिस्टीज ने यह जानकारी दी है। इसी के साथ अनूठे किस्म के पत्थर की प्रति कैरट कीमत का यह नया रिकॉर्ड बन गया है। एक वक्त में ओपनहाइमर परिवार की मिल्कियत रही पिंक लेगेसी (डायमंड) को स्विच स्वॉच सूमह के हिस्से अमेरिकी लक्जरी ब्रांड हैरी विंस्टन ने अपने नाम कर लिया है। ओपनहाइमर परिवार ने दशकों तक डी बीयर्स हीरा खनन कंपनी चलाई थी। यूरोप में क्रिस्टीज के प्रमुख फ्रांकोइज कुरियल ने कहा, “प्रति कैरट 26 लाख डॉलर। किसी पिंक डायमंड की प्रति कैरट कीमत का यह विश्व रिकॉर्ड है।”उन्होंने कहा “यह पत्थर मेरे लिए हीरों का लियोनार्डो दा विंची है।”इस हीरे के खरीदारों ने फौरन इसका नामकरण “विंस्टन पिंक लेगेसी” कर दिया। क्रिस्टीज के आभूषण के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रमुख राहुल कड़किया ने पिंक लेगेसी को “विश्व के बेहतरीन हीरों में से एक” बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़