पिरामल, सीडीपीक्यू करेंगे लोढ़ा समूह की में 500 करोड़ रुपये का निवेश

piramal-and-cdpq-will-invest-rs-500-crores-in-lodha-group-palava-city
[email protected] । Feb 5 2019 4:10PM

पिरामल ने एक बयान में बताया कि दोनों ने मिलकर पलावा परियोजना के लिए पिरामल इवानहो रेजिडेंशियल इक्विटी फंड बनाया है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि कोष ने इस परियोजना में इस निवेश के जरिए कितनी हिस्सेदारी ली है।

नयी दिल्ली। पिरामल एंटरप्राइजेज और कनाडाई कोष सीडीपीक्यू, रीयल्टी कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स की एकीकृत टाउनशिप पलावा सिटी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। यह स्मार्ट सिटी परियोजना मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में विकसित की जा रही है। पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सीडीपीक्यू की रीयल एस्टेट अनुषंगी इवानहो कैंब्रिज इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करेगी।

इसे भी पढ़ें- एयर इंडिया के भोजन में मिला कॉकरोच, सरकारी एयरलाइन ने मांगी माफी

पिरामल ने एक बयान में बताया कि दोनों ने मिलकर पलावा परियोजना के लिए पिरामल इवानहो रेजिडेंशियल इक्विटी फंड बनाया है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि कोष ने इस परियोजना में इस निवेश के जरिए कितनी हिस्सेदारी ली है।

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग राज्यों को विकास कार्यों के लिये कोष आबंटन करेगा

पिरामल ने इवानहो के साथ मिलकर एक सह-निवेश कोष का निर्माण किया था। इसका मकसद मु्ंबई, बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और चेन्नई में ब्लूचिप रीयल एस्टेट डेवलपरों को लंबी अवधि के लिए इक्विटी पूंजी उपलब्ध कराना है। इवानहो कैंब्रिज ने इसके लिए शुरूआत में 25 करोड़ डॉलर का आवंटन किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़