पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

piramal-sells-entire-stake-in-shriram-transport

पिरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में अपनी पूरी 9.96 प्रतिशत हिस्सेदारी शेयर बाजार में तीसरे पक्ष के निवेशकों को बेच दी है।

नयी दिल्ली। पिरामल एंटर प्राइजेज ने संपत्ति के लिए कर्ज देने वाली श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी करीब 2,305 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: जेपी इंफ्राटेक दिवालिया: NCLAT ने कहा, NBCC के प्रस्ताव के खिलाफ वोट कर सकता है बैंक

पिरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में अपनी पूरी 9.96 प्रतिशत हिस्सेदारी शेयर बाजार में तीसरे पक्ष के निवेशकों को बेच दी है।

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा सस्टेन और मित्सुई देश में संयुक्त तौर पर विकसित करेंगी सौर ऊर्जा परियोजनाएं

31 मार्च 2019 तक पिरामल के पास श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के 2.26 करोड़ शेयर (9.96 प्रतिशत हिस्सेदारी) थे। सोमवार को श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी का शेयर 1,020 रुपये पर खुला। इस आधार पर बिक्री से पिरामल एंटरप्राइजेज को 2,305 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़