पीयूष गोयल ने GST धन वापसी को लेकर अमित मित्रा के दावे को नकारा

Piyush Goyal denies Amit Mitra claim about GST refund
[email protected] । Jul 10 2018 9:15AM

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातकों के जीएसटी धन वापसी लंबित होने के बारे में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के दावों को आज गलत बताया।

कोलकाता। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यातकों के जीएसटी धन वापसी लंबित होने के बारे में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के दावों को आज गलत बताया। गोयल ने कहा, ‘‘सभी निर्यातकों से 31 मई से 15 जून तक सभी निर्यातकों से रिफंड का दावा किया गया और जिन्होंने ने आवेदन किये , उन्हें राशि लौटायी गयी। दस लाख रुपये तक के दावों के लिये एक स्व-प्रमाणन की जरूरत है। जिन्होंने 10 लाख रुपये से अधिक के दावे किये , उनसे चार्टर्ड एकाअंटेंट से प्रमाणपत्र लेकर देने को कहा गया।’’ 

मित्रा ने हाल ही में दावा किया कि देश भर में निर्यातकों को 25,000 करोड़ रुपये की धन वापसी का इंतजार है। जीएसटी नेटवर्क के सही ढंग से काम नहीं करने के के कारण यह अटक गया है। जीएसटी परिषद के सदस्य ने कहा था कि देश भर में निर्यातकों से तीन लाख आवेदन मिले। इसमें उनका कुल 25,000 करोड़ रुपये फंसा है जिसे लौटाया जाना है। मित्रा के इस आरोप पर कि जीएसटी स्वचालित डिजिटल प्रक्रिया में खामियों के कारण हवाला लेन - देन में वृद्धि पर गोयल ने कहा कि उन्हें इन अवैध लेन - देन को रोकने के लिये प्रयास करना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़