टिकटिंग घोटाला: गोयल ने दिए साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के आदेश

Piyush Goyal orders strengthening of cyber security measures

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीबीआई की ओर से तत्काल टिकट घोटाले के खुलासे के बाद आईआरसीटीसी और सेंटर फॉर रेलवे इम्फार्मेशन सिस्टम्स को साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के आदेश दिए।

नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीबीआई की ओर से तत्काल टिकट घोटाले के खुलासे के बाद आईआरसीटीसी और सेंटर फॉर रेलवे इम्फार्मेशन सिस्टम्स को साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के आदेश दिए। सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक डिवीजन के एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर को अवैध सॉफ्टवेयर विकसित कर उसे बेचने के आरोप में रात गिरफ्तार किया गया था। इस सॉफ्टवेयर ने रेलवे के आरक्षण तंत्र को ध्वस्त कर दिया था।

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि सीबीआई सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग और उसके सहयोगी अनिल गुप्ता को साफ्टवेयर बनाने और उसे एजेंटों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रेल मंत्रालय ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, ‘‘भारतीय रेलवे के तत्काल टिकटों को बुक करने के लिए अवैध तरीके अनपाए जाने की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। जांच में पाया गया कि आईआरसीटीसी का पूर्व कर्मचारी अजय गर्ग इस पूरे नेटवर्क का कर्ताधर्ता है और इसमें अनेक लोग शामिल हैं।’’

बयान में कहा गया कि रेलवे पहले भी टिकट के बिना यात्रा करने वालों और अवैध टिकट बुकिंग के खिलाफ अभियान चला रहा था और अब रेलमंत्री ने इस अभियान को आगे चलाने के आदेश दिए हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़