साल 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी लाने की योजना है: नितिन गडकरी

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘हमारे देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं और 1.50 लाख लोगों की मौत होती है...मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 18 से 45 साल के बीच होती है।’’

चेन्नई। सड़क परिवहन मंत्रालय ने वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाने की योजना तैयार की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यह कहा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि मंत्रालय ने देश भर में दुर्घटना के लिये जिम्मेदार होने को लेकर चिह्नित किये गये छह हजार स्थानों में से 2,500 में सुधार किये हैं। उन्होंने पलायन रोकने के लिये स्मार्ट शहरों की तरह स्मार्ट गांव बनाने का भी सुझाव दिया। 

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा, गडकरी बोले- वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ना चाहिए 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर पलायन सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है। मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं और 1.50 लाख लोगों की मौत होती है...मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 18 से 45 साल के बीच होती है।’’ गडकरी विश्व बैंक और तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित चेन्नई रोड सेफ्टी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी भी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़