टला बड़ा हादसा! रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे यात्री

plane slipped from the runway
[email protected] । Jul 13 2018 6:34PM

दोहा से 306 यात्रियों के साथ कोच्चि आ रहा कतर एयरवेज का एक विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया।

कोच्चि। दोहा से 306 यात्रियों के साथ कोच्चि आ रहा कतर एयरवेज का एक विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान सेवा पर असर नहीं पड़ा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि रनवे पर उतरते समय मौसम ठीक था। इसी बीच तेज बारिश और हवाओं के कारण दोपहर दो बजकर 19 मिनट पर यह पहले से तय सेंट्रल लाइन से कुछ मीटर दूर चला गया।

पायलट ने तुरंत इसे सही किया। इसके बाद विमान को सही रास्ते पर लाकर पार्किंग बे तक लाया गया। घटना में रनवे की 12 लाइट को नुकसान पहुंचा। मलबे को तुरंत हटा दिया गया और तीन बजकर 38 मिनट पर परिचालन शुरू हो गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच का आदेश दिया है। घटना के बाद दोहा की वापसी वाली उड़ान रद्द कर दी गयी और यात्रियों के लिए दूसरी उड़ानों में व्यवस्था की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़