उत्तर प्रदेश की 2020 तक 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की योजना

planning-to-set-up-1500-mw-solar-power-capacity-by-2020-minister

केंद्र सरकार ने 2022 तक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रातों से 1,75,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।इसमें सौर ऊर्जा से 1,00,000 मेगावाट तथा पवन ऊर्जा से 60,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य है।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अगले साल तक 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की योजना है। राज्य के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने 2022 तक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रातों से 1,75,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।इसमें सौर ऊर्जा से 1,00,000 मेगावाट तथा पवन ऊर्जा से 60,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य है। 

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा सस्टेन और मित्सुई देश में संयुक्त तौर पर विकसित करेंगी सौर ऊर्जा परियोजनाएं

पाठक ने कहा कि राज्य सरकार ने 2022 तक 10,700 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। मंत्री ने कहा कि हमें समय पर लक्ष्य पूरा करने का भरोसा है। हमारा विभिन्न प्रतिष्ठानों की छतों पर सौर परियोजनाओं के जरिये 4,300 मेगावाट क्षमता सृजित करने का लक्ष्य है। फिलहाल 150 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। 1500 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्रों के लिये निविदा प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अगले साल तक वे चालू भी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 32 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना जालौन जिले में लगायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: परमाणु ऊर्जा उत्पादन बिजली पैदा करने के अन्य माध्यमों से बेहतरः सचिव एन व्यास

मंत्री ने निवेशकों को उत्तर प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में निवेश की काफी संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हरित ऊर्जा के उपयोग तथा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2017 जारी की। नीति का मकसद निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और राज्य में सौर परियोजनाएं लगाने के लिये निवेश अवसर उपलब्ध कराना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़