DBS की लाइसेंस मिलने पर भारत में 70 शाखाएं खोलने की योजना
सिंगापुर का डीबीएस बैंक भारत को लेकर काफी आशावान है और उसने देश में अनुषंगी स्थापित करने का लाइसेंस मिलने पर 70 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। डीबीएस समूह के मुख्य कार्यकारी पीयूष गुप्ता ने यह जानकारी दी।
सिंगापुर। सिंगापुर का डीबीएस बैंक भारत को लेकर काफी आशावान है और उसने देश में अनुषंगी स्थापित करने का लाइसेंस मिलने पर 70 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। डीबीएस समूह के मुख्य कार्यकारी पीयूष गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि लाइसेंस मिलता है कि बैंक छोटे एवं मंझोले उपक्रमों और हस्तांतरण बैंकिंग के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
गुप्ता ने भारतीय समुदाय के बीच लोकप्रिय एक साप्ताहिक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि लाइसेंस नहीं मिलता है तो इससे हमारे लिए दुनिया नहीं खत्म हो जाती। हमने खुदरा कारोबार के लिए डिजिटल मंच जारी किया है और अगले कई महीनों तक छोटे और मंझोले उपक्रम के लिए करते रहेंगे।’’ गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारी डिजिटल प्रक्रिया का पहला दो महीना अच्छा रहा। हमें करीब 1,00,000 ग्राहक मिले जो बुरा नहीं है। लेकिन इसके लिए सचमुच काम करने की जरूरत है लेकिन हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है।''
अन्य न्यूज़