प्रधानमंत्री ने नासकॉम के ‘फ्यूचर स्किल्स’ मंच की शुरुआत की

PM Narendra Modi launches Nasscom’s ‘Future Skills’ platform
[email protected] । Feb 19 2018 5:13PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रकार की आठ उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कौशल विकास के लिये नासकॉम के प्लेटफार्म- ‘फ्यूचर स्किल्स’ की आज शुरूआत की। मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये इस प्लेटफार्म का उद्घाटन किया।

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रकार की आठ उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कौशल विकास के लिये नासकॉम के प्लेटफार्म- ‘फ्यूचर स्किल्स’ की आज शुरूआत की। मोदी ने सूचना प्रौद्योगिकी पर वर्ल्ड कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी), 2018 के उद्घाटन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये इस प्लेटफार्म का उद्घाटन किया। नासकॉम ने लोगों को फिर से नए कौशल सीखने की विभिन्न पहलों को मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ एक करार भी किया है।

नासकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हमारा मकसद प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े 20 लाख प्रौद्योगिकी पेशेवरों को फिर से कौशल प्रदान करना तथा 20 लाख संभावित कर्मचारियों तथा छात्रों को अगले कुछ साल में कौशल विकास करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मंच के जरिये कृत्रिम समझ, वर्चुअल रीयल्टी, रोबोटिक, प्रसंस्करण स्वचालन, इंटरनेट आफ थिंग्स, बड़े पैमाने पर आंकड़ों का विश्लेषण्ध, 3डी प्रिंटिंग, क्लाउड कंप्युटिंग जैसे क्षेत्रों में कौशल विकास और उसे निखारने की पेशकश की जाएगी।’’ केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल सशक्तिकरण तभी हो सकता है जब डिजिटल प्रौद्योगिकी सब तक पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘कृत्रिम समझ, ब्लाकचेन और इंटरनेट आफ थिंग्स, युवा पेशेवरों में फिर से कौशल विकास महत्वपूर्ण है।

एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है जो देश में डाटा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करेगी और प्रस्तावित डाटा संरक्षण विधेयक को लेकर सुझाव देगी। उन्होंने कहा कि समिति ने अभी रिपोर्ट नहीं दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़