पीएम मोदी 2जी इथेनॉल प्लांट का करेंगे उद्घाटन, 900 करोड़ की होगी लागत

pm modi
Common creative

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत स्थित 2जी एथनॉल संयंत्र देश को समर्पित करेंगे।इसमें बताया गया कि स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित इस परियोजना में एक साल के भीतर धान का करीब दो लाख टन भूसा इस्तेमाल में लाया जाएगा और इसकी मदद से सालाना करीब तीन करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन होगा।

चडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में स्थापित दूसरी पीढ़ी (2जी) के एथनॉल संयंत्र को बुधवार को देश को समर्पित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने 2जी एथनॉल संयंत्र को 900 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से बनाया है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार की धीमी शुरूआत, 130 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे

यह पानीपत रिफायनरी के निकट स्थित है। इसमें बताया गया कि स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित इस परियोजना में एक साल के भीतर धान का करीब दो लाख टन भूसा इस्तेमाल में लाया जाएगा और इसकी मदद से सालाना करीब तीन करोड़ लीटर एथनॉल का उत्पादन होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़