पीएमओ ने प्याज की कम कीमत पाने वाले किसान का मनी ऑर्डर लौटाया

pmo-returns-money-order-of-farmer-getting-low-price-of-onion
[email protected] । Dec 13 2018 11:48AM

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक किसान द्वारा भेजे गए मनी-ऑर्डर को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से लौटा दिया गया। इस किसान को 750 किलोग्राम प्याज बेचने के एवज में मात्र 1,064 रुपये मिले थे।

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक किसान द्वारा भेजे गए मनी-ऑर्डर को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से लौटा दिया गया। इस किसान को 750 किलोग्राम प्याज बेचने के एवज में मात्र 1,064 रुपये मिले थे। नासिक जिले के निपहद तहसील के किसान संजय साठे ने थोक बाजार में प्याज बेचकर मिले मात्र 1,064 रुपये को लेकर विरोध जताने के लिए यह राशि 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी थी।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में सवर्ण समाज की नाराजगी के चलते जीती बाजी हार गयी भाजपा

कुछ दिन पहले एक स्थानीय डाकघर ने उन्हें सूचित किया कि उनके मनी-ऑर्डर को स्वीकार नहीं किया गया। साठे ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं सोमवार को निपहद के डाक कार्यालय गया और 1,064 रुपये प्राप्त किए।”

उन्होंने कहा, “मेरी मंशा सरकार को किसानों के वित्तीय तनाव को कम करने को लेकर कुछ कदम उठाने के लिए प्रेरित करने की थी जो उन्हें कीमतों में गिरावट के कारण झेलना पड़ता है।”साठे प्याज की अपनी फसल को निपहद के थोक बाजार में बेचने के लिए ले गए थे और उन्हें प्रति किलो एक रुपये 40 पैसे की बेहद कम कीमत मिली थी।

यह भी पढ़ें- रामदेव को PM मोदी पर भरोसा, कहा- नेतृत्व पर नहीं कर सकता कोई संदेह

मनी-ऑर्डर के जरिए पीएमओ के आपदा राहत कोष में यह पैसा दान देने का उनका कदम सुर्खियों में रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़