पीएनबी कर्मचारियों को 10 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने पर करेगा विचार

PNB board to consider ESOP scheme of up to 10 crore shares
[email protected] । Jun 13 2018 1:00PM

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने प्रतिभावान कर्मचारियों को बनाए रखने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना की घोषणा की।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने प्रतिभावान कर्मचारियों को बनाए रखने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना की घोषणा की। इसके तहत कर्मचारियों को 10 करोड़ तक इक्विटी शेयर जारी किए जा सकते हैं। बैंक ने कहा कि वह कर्मचारी शेयर खरीद योजना (ईएसपीएस) के तहत अपने कर्मचारियों को 10 करोड़ तक इक्विटी शेयर जारी कर सकता है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि ईएसपीएस के साथ कर्मचारियों को 10 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने का प्रस्ताव 15 जून 2018 की बैठक में निदेशक मंडल के सामने रखा जाएगा। 

सरकार ने अनुभवी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें जोड़े रखने के लिए मार्च 2017 में सार्वजनिक बैंकों को कर्मचारियों को शेयर जारी करने की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में इलाहाबाद बैंक और यूनाइटेड बैंक ने कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़