हाउसिंग फाइनेंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे PNB और Carlyle Group

PNB, Carlyle Group to sell at least 51% stake in PNB Housing Finance
[email protected] । Jul 11 2018 3:41PM

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) तथा कार्लाइल ग्रुप की आवासीय वित्तपोषण क्षेत्र की कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में संयुक्त रूप से कम - से - कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। पीएनबी ने आज यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) तथा कार्लाइल ग्रुप की आवासीय वित्तपोषण क्षेत्र की कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में संयुक्त रूप से कम - से - कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। पीएनबी ने आज यह जानकारी दी। पंजाब नेशनल बैंक की इस आवास वित्त कंपनी में 32.79 प्रतिशत तथा कार्लाइल ग्रुप की निवेश इकाई क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स के जरिये 32.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

शेयर बिक्री की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है। पीएनबी ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘ पंजाब नेशनल बैंक तथा कार्लाइल ग्रुप की संयुक्त रूप से इसमें न्यूनतम 51 प्रतिशत रणनीतिक हिस्सेदारी बेचने के लिये प्रक्रिया शुरू करने की योजना है। इस वर्ष मई में क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 4.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,024 करोड़ रुपये में बेची।

पंजाब नेशनल बैंक की अनुषंगी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 31 मार्च 2018 को 62,252 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में 58 प्रतिशत बढ़कर 829.41 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 5,516.96 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2017- 18 में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने 33,195 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया। यह राशि इससे पिछले वर्ष के मुकाबले 61 प्रतिशत अधिक रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़