दो दिन में पीएनबी का बाजार पूंजीकरण 8,000 करोड़ रुपये घटा
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में बुधवार को 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद उसके शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट जारी रही।
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में बुधवार को 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद उसके शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट जारी रही। दो दिन में बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपये से घट गया है जो उसके पूरे साल के मुनाफे का छह गुना है। दो दिन में बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,076.59 करोड़ रुपये घटकर 31,132.41 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी के पूरे साल के 1,324 करोड़ रुपये के लाभ का छह गुना है।
बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर आज 12 प्रतिशत टूटकर 128.35 रुपये रह गया। बुधवार को बैंक का शेयर 10 प्रतिशत टूटा था। इस बीच, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 4.30 प्रतिशत के नुकसान से 1,199 रुपये पर आ गया। पीएनबी ने इस घोटाले में दस अधिकारियों को निलंबित किया है और इसे सीबीआई के पास भेज दिया है।
अन्य न्यूज़