सीबीआई ने नीरव मोदी का अलीबाग स्थित फार्महाउस किया सील

PNB fraud: CBI seals Nirav Modi’s farmhouse
[email protected] । Feb 22 2018 9:54AM

केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मुंबई के पास अलीबाग स्थित एक फार्महाउस को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अरब सागर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इस फार्महाउस को नीरव मोदी ने 2004 में 32 करोड़ रुपये में खरीदा था।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मुंबई के पास अलीबाग स्थित एक फार्महाउस को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अरब सागर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इस फार्महाउस को नीरव मोदी ने 2004 में 32 करोड़ रुपये में खरीदा था। यहां पर वह अपने ग्राहकों के लिए विशेष पार्टियां रखता था जहां वह अपना महंगा आभूषण संग्रह उन्हें दिखाता था। उन्होंने बताया कि इस फार्म हाउस में पांच कमरों का एक बंगला, एक बड़ा स्विमिंग पूल, एक सिनेमा घर और एक पुस्तकालय है। यह बंगला 12,000 वर्गफुट में फैला है। यह फार्महाउस मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में स्थित है। सीबीआई को इस बंगले के बारे में मोदी से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला है। उसने बुधवार को ही मोदी के ठिकानों पर छापे मारने शुरू किए थे।

सीबीआई ने इस फार्महाउस को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया है। इसी बीच सीबीआई ने कहा कि नीरव मोदी के पास ‘अवैध’ रुप से दो पासपोर्ट होने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी की कंपनियों पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप हैं।।इस संबंध में वह सीबीआई समेत कई जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़