Porsche ने भारत में की 2019 Macan SUV लॉन्च, जाने क्या है इस कार की खासियत!
लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्श ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकन का भारत में पूरी तरह नया संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अधिक शक्तिशाली संस्करण मैकन एस की कीमत 85.03 लाख रुपये है।
नयी दिल्ली। लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्श ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैकन का भारत में पूरी तरह नया संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 69.98 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अधिक शक्तिशाली संस्करण मैकन एस की कीमत 85.03 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें: जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक वाहनों, चार्जरों पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत की
पॉर्श इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मैकन भारत में हमारी सफल श्रृंखला है और इसकी पीढ़ी में अधिक बेहतर पॉर्श का डीएनए है। मुझे भरोसा है कि सफलता की यह कहानी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: पेंटिंग में कॅरियर बनाकर अपने शौक को दें एक नई उड़ान
मैकन मॉडल में 252 अश्वशक्ति का दो लीटर का टर्बोचार्ज्ड चार सिलेंडर का इंजन है। यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.5 प्रतिशत सेकंड मे पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 227 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं मैकन एस में 354 अश्वशक्ति का नया वी6 इंजन है।
अन्य न्यूज़