औद्योगिक लाइसेंस के लिये आवेदन के वास्ते पोर्टल तैयार

portal-for-application-for-industrial-license
[email protected] । Oct 13 2018 2:50PM

औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने औद्योगिक उद्यमी ज्ञापन (आईईएम) और औद्योगिक लाइसेंस (आईएल) के लिये आनलाइन आवेदन जमा करने के लिये पोर्टल तैयार किया है।

नयी दिल्ली। औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने औद्योगिक उद्यमी ज्ञापन (आईईएम) और औद्योगिक लाइसेंस (आईएल) के लिये आनलाइन आवेदन जमा करने के लिये पोर्टल तैयार किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक (विकास एवं नियमन) कानून के तहत आईईएम और आईएल फिलहाल ई-बिज पोर्टल के जरिये प्राप्त किये जाते हैं। वहीं शस्त्र कानून के तहत रक्षा उत्पादों के विनिर्माण को लेकर आवेदन को भौतिक रूप में स्वीकार किया जाता है।

डीआईपीपी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का विभाग है। बयान के अनुसार यह पोर्टल 16 अक्टूबर से लोगों के लिये उपलब्ध होगा। उसके बाद कोई भी आवेदन ई-बिज पोर्टल के जरिये या सीधे दस्तावेजी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़