जीएसटी दीर्घकालिक वृद्धि के लिए सकारात्मकः रिपोर्ट

[email protected] । Jul 20 2016 3:59PM

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), देश के लिए ‘पासा पलटने’ वाला होगा और इसका क्रियान्वयन अगले साल अप्रैल से हो सकता है। यह बात एक रपट में कही गई है।

अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाने के उद्देश्य से लाया जा रहा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), देश के लिए ‘पासा पलटने’ वाला होगा और इसका क्रियान्वयन अगले साल अप्रैल से हो सकता है। यह बात एक रपट में कही गई है। जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नोमुरा के मुताबिक जीएसटी अप्रत्यक्ष कर सुधारों के क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाएगा और इसका क्रियान्वयन दीर्घकालिक स्तर पर वृद्धि के लिए सकारात्मक होगा।

नोमुरा ने आज एक अनुसंधान पत्र में कहा, ‘‘जीएसटी का अल्पकालिक वृहत्-आर्थिक असर मिला-जुला रह सकता है, दीर्घकाल में क्रियान्वयन से वृद्धि बढ़ सकती है और आम सरकारी वित्तीय पुनर्गठन बेहतर हो सकता है।’’ नोमुरा ने कहा कि सरकार पिछले पांच-छह साल से जीएसटी के क्रियान्वयन की कोशिश कर रही है लेकिन इसके इतने करीब कभी नहीं पहुंची। राजनीतिक सहमति अब जीएसटी के पक्ष में बदलती नजर आ रही है और हमें उम्मीद है कि यह जल्दी ही वास्तविकता बनेगा। जीएसटी विधेयक संसद के उच्च सदन में अटका पड़ा है। नोमुरा के अनुसार, ‘‘हमें उम्मीद है कि ये रुकावटें जल्द दूर होंगी और जीएसटी पर अप्रैल 2017 से अमल शुरू हो जायेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़