नोटबंदी का फायदा अब दिख रहा है: वित्त राज्य मंत्री

Post-note ban, ‘kala dhan’ became ‘jan dhan’: MoS Finance Shiv Pratap Shukla
[email protected] । Jun 16 2018 11:36AM

केंद्र सरकार ने कहा कि नोटबंदी का फायदा अब दिख रहा है क्योंकि जो धन घरों में ‘यूं ही’ रखा था, उसका उपयोग उत्पादक कार्यों में हो रहा है।

मुंबई। केंद्र सरकार ने कहा कि नोटबंदी का फायदा अब दिख रहा है क्योंकि जो धन घरों में ‘यूं ही’ रखा था, उसका उपयोग उत्पादक कार्यों में हो रहा है। बीएसई के एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा, ‘‘जो धन घरों में निष्क्रिय पड़ा था और उसका कोई उपायोग नहीं था, वह बैंकों में आ गया। इस धन का उपयोग अब देश हित में हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी के शुरूआती दिनों में लोगों को परेशानी हुई और सरकार को भी आलोचना झेलनी पड़ी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि लेकिन नोटबदी विफल नहीं हुई।

शुक्ला ने दावा किया कि ‘काला धन’ अब ‘जन धन’ बन गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘देश का आर्थिक परिदृश्य बेहतर है और निवेशकों के लिये अच्छी धारणा सृजित कर रही है। वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने भरोसा जताया है। दाल, सब्जी और खाद्य तेल के दाम भी अपेक्षाकृत कम हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़