डाक विभाग की 1,400 करोड़ रुपये की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना

Postal Department unveils Rs 1,400cr IT modernisation project

डाक विभाग ने आज 1,400 करोड़ रुपये की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना दर्पण पेश की। इसका मकसद ग्रामीण इलाकों के डाकघरों की कुल सेवाओं की गुणवत्ता का स्तर सुधारना और ग्रामीण इलाकों में वित्तीय समावेशन को हासिल करना है।

नयी दिल्ली। डाक विभाग ने आज 1,400 करोड़ रुपये की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना दर्पण पेश की। इसका मकसद ग्रामीण इलाकों के डाकघरों की कुल सेवाओं की गुणवत्ता का स्तर सुधारना और ग्रामीण इलाकों में वित्तीय समावेशन को हासिल करना है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस परियोजना दर्पण यानी डिजिटल एडवांसमेंट आफ रूरल पोस्ट आफिस फार ए न्यू इंडिया का शुभारंभ किया।

इस परियोजना के तहत शाखा डाकपालों (बीपीएम) को प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराया जाएगा जिससे प्रत्येक 1.29 लाख शाखा डाकघरों को ग्रामीण ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं का स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़