प्रधान ने भारत में कारोबार सुगमता में बेहतरी का वादा किया
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भारत में पेट्रेलियम क्षेत्र में ‘पारदर्शी नियामक व्यवस्था’ और कारोबार में अधिक सुगमता का वादा किया है।
ह्यूस्टन। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भारत में पेट्रेलियम क्षेत्र में ‘पारदर्शी नियामक व्यवस्था’ और कारोबार में अधिक सुगमता का वादा किया है। उन्होंने आज ह्यूस्टन में एक कार्यक्रम में नीलामी के लिए रखे जाने वाले 46 ज्ञात तेल व गैस क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देते हुए निवेशकों को इनकी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) तथा ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) द्वारा खोजे गए इन क्षेत्रों में उत्पादन कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है।
यहां आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़ी 50 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें मैगमा एनर्जी, बीपी, आईएचएस एनर्जी, टेक्सास आयल एण्ड गैस टेक्नोलाजी, नैब्रॉस, मैक्डरमॉट, रिलयंस एक्सप्लोरेशन एण्ड प्रोडक्शन डीएमसीसी, केपीएमजी, हैलीबर्टन, जोशी टेक्नोजाजीज इंटरनेशनल, वेगा एजनजी और श्लम्बर्गर जैसी कंपनियां शामिल हैं। बीजी, केयर्न, ओएनजीसी और आरआईएल आदि ने भारत में तेल गैस खोज एवं उत्पादन कार्य में अपने सफल अनुभावों की जानकारी दी। मंत्री प्रधान ने पूरी सभा को संबोधित करते हुए निवेशकों को पारदर्शी नियामकीय व्यवस्था और कारोबार में अधिक आसानी का वातावरण सुलभ कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार यह मानती है कि भारत में तेल गैस उत्पादन की संभावनाओं को बाजार के लिए खोल कर पेट्रोलिय उत्पादन बढाने का समय आ गया है।
अन्य न्यूज़