किराये पर घर देने के ऑनलाइन बाजार में उतरने की प्रॉपटाइगर की तैयारी

preparing-for-the-rental-of-online-rental-home-market
[email protected] । Mar 20 2019 1:32PM

एलारा टेक्नोलॉजीज़ ने 2011 में प्रॉपटाइगर पोर्टल की शुरुआत की थी। बाद में उसने मई 2015 में मकान डॉट कॉम और जनवरी 2017 में हाउसिंग डॉट कॉम को खरीद लिया था।

नयी दिल्ली। सिंगापुर की कंपनी एलारा टेक्नोलॉजीज़ देश में किराये पर घर देने वाली ऑनलाइन कंपनियों के अधिग्रहण के मौके तलाश रही है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: CPSE ETF की अतिरिक्त बिक्री 19 मार्च को, सरकार जुटाएगी 3,500 करोड़ रुपये

एलारा टेक्नोलॉजीज़ के पास अभी रीयल्टी क्षेत्र के तीन पोर्टल प्रॉपटाइगर, हाउसिंग और मकान हैं। कंपनी को न्यूजकॉर्प और सॉफ्टबैंक से वित्तपोषण मिला है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी ऐसे कुछ स्टार्टअप के साथ अधिग्रहण को लेकर चर्चा कर रही है जो किराये पर घर देने के ऑनलाइन बाजार में उपस्थित हैं।

इसे भी पढ़ें: ओएनजीसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 65 प्रतिशत उछला

एलारा टेक्नोलॉजीज़ ने 2011 में प्रॉपटाइगर पोर्टल की शुरुआत की थी। बाद में उसने मई 2015 में मकान डॉट कॉम और जनवरी 2017 में हाउसिंग डॉट कॉम को खरीद लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़